मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

शिव पार्वती मन्दिर, पुणे : भवानी मल कुमावत


पुणे मै स्थित पार्वती हिल पर बने इस मंदिर का निर्माण भाउ मंशा राम धुवारिये (कुमावत) के पुत्र भवानी मल कुमावत ने किया है। 640 मीटर की ऊंचाई पर पेशवा बाजीराव ने इस मंदिर का निर्माण ब्रिटीश सेना से विजय प्राप्त करने की खुशी मै माँ पार्वती व शिव के प्रति आस्था के कारण विजय की खुशी मै किया था। कुमावत शिल्पीयो की स्थापत्य निर्माण कला का यह भव्य मंदिर पुणे के ताज की तरह दूर से ही दिखाई देता है। इस पहाडी पर तीन मंदिर महादेव,विष्णु विधि कार्तिक स्वामी के बने हुए है। जो सदियो सै पुणे के लोगो की आस्था के केंद्र है।