मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, महाराष्ट्र



कुमावत जाति के वैभवशाली वास्तु शैली, व स्थापत्य निर्माण कला का अदभुत नमूना है महाराष्ट्र मै स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में  से एक भीमा शंकर जयोतिलिंग, 1783 मै नाना फडणवीस के द्वारा निर्मित इस जयोतिलिंग के शिल्पकार थे। आदरणीय तुकाराम तेलपुरे, केशव राव सारडीवाल व सखा राम लवहाणीवाल आदि ने मिलकर इस मंदिर में अपनी कला को उकेरा I 


पुणे के नजदीक 3250 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह मंदिर महाराष्ट्र मै कुमावत जाति की परंपरागत अदभुत स्थापत्य निर्माण शैली के कला कौशल का श्रेष्ठ उदाहरण है।

कोई टिप्पणी नहीं: