गुरुवार, 17 दिसंबर 2015

हवामहल जयपुर : आधुनिक जयपुर के प्लानर एवं प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, सम्मानीय,लाल चंद उस्ताद (कुमावत)


आधुनिक जयपुर के प्लानर एवं प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, सम्मानीय,लाल चंद उस्ताद (कुमावत) के द्वारा 1799 मै डिजाइन किया गया है।यह हवा महल, महाराजा सवाई प्रताप सिंह के द्वारा बनाया गया है। पाँच मंजिला, जिसमे 153 झरोखे है। यह सीटी पैलेस का ही पार्ट है। राजपूताना और मुगल स्थापत्य कला का बेजोड नमूना वाकई देखने लायक है।आज के और 1876 मै लिए गये फोटो में कितना अंतर आ गया है  I

कोई टिप्पणी नहीं: